इनरवा साबिर अली/ संवाददाता: इनरवा थाना क्षेत्र की पिंडारी गांव स्थित पेट्रोल पंप से सटे लाखों रुपए की लागत से बन रहे हॉस्पिटल भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने रविवार की सुबह जमकर हंगामा किया मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी मिली कि हॉस्पिटल के लिए बन रहे भवन की छत की ढलाई में घटिया बालू और घटिया सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है तो तुरंत दर्जनाधिक लोग निर्माण स्थल पर पहुंचे और घटिया बालू को देखकर काम को बंद करा दिया आक्रोशित ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि राजदेव पासवान जुगुल राम अफरोज आलम दीपक कुमार चंदेश्वर प्रसाद शिवजी प्रसाद सुधीर कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में तो संवेदक के द्वारा जैसे तैसे भवन को बना लिया गया है लेकिन जब छत की ढलाई हो रही है उसमें भी प्राक्कलन को ताक पर रखकर घटिया बालू लगाने की तैयारी है निर्माण स्थल पर भी बालू की क्वालिटी को देखकर कोई बता सकता है कि बालू किस किस्म का है आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक संबंधित अधिकारी आकर जांच पड़ताल नहीं कर लेते तब तक काम को नहीं होने दिया जाएगा
भवन में अनियमितता पर हंगामा THE ROYAL NEWS
सोमवार, दिसंबर 27, 2021
अन्य ऐप में शेयर करें