इनरवा साबिर अली /संवाददाता: पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने शनिवार की रात शराब पीकर अपने घर में गाली गलौज कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार किया है परसोत्तम पुर थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी मनोज गिरी को शराब पीकर नशे में गाली-गलौच कर रहा था लोगों ने काफी समझाया मना किया उसके बावजूद वह शराबी नहीं माना और माना मनी करने लगा उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर लिया अगर हर गांव वाले इसी तरह अगर अपना जिम्मेदारी निभाते रहेंगे तो हो सकता है कि शराब जैसी बुराई चीज हमारे समाज से बहुत जल्द दूर हो सकते हैं यह शराब कितने लोगों का घर उजाड़ दिया कितने लोग बर्बाद हो गए इसके बावजूद भी हमारे समाज के चंद लोग इस नशे में डूबे हुए हैं उसके बाद मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया
शराब के नशे में घर पर झगड़ा करने के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार THE ROYAL NEWS
सोमवार, दिसंबर 27, 2021
अन्य ऐप में शेयर करें