गाड़ी संख्या 14010 डाउन चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस में रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर द्वारा शराब चेकिंग हेतु गठित विशेष टीम के द्वारा विशेष चेकिंग दौरान चनपटिया रेलवे स्टेशन से गुजरते समय D1 bogi se 02 काला रंग के पिट्ठू बैग से 48 पीस रेडिको 8 पीएम स्पेशल रियर ब्लेंड ऑफ स्कॉच एंड इंडियन व्हिस्की प्रत्येक 180ml का बैच नंबर 1823 एमएफजी डेट 12/2021 ,03 बोतल रॉयल
स्टैग बैरल सिलेक्ट प्रीमियर व्हिस्की बैच नंबर 0831 एम0एफ0जी0 डेट 07.09.21, एवम 09 बोतल रॉयल स्टैग सुपरियर व्हिस्की प्रत्येक 750 एम0 एल0 का बैच नंबर 0572 एम एफ जी डेट 21.07.21 उत्तर प्रदेश निर्मित एवं सभी फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश अंकित कुल 17.64 लीटर लावारिस हालत में बरामद किया गया है । उक्त बातों की जानकारी रामजी उपाध्याय, थाना अध्यक्ष, रेल जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में रेल थाना सागौली( बेतिया) कांड संख्या 35/2021 दिनांक 26.12. 2021 धारा 30(a)बिहार मध्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।