बेतिया ।
जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वर्षों से लम्बित वेतन एवं अंतर वेतन भुगतान की गुहार टीईटी शिक्षकों ने सूबे के उपमुख्यमंत्री से लगाई है। सोमवार को टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से उनके आवास पर मुलाकात कर उनको लम्बित हड़ताल अवधि के वेतन , नवप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया अंतर वेतन , सातवां वेतनमान का अन्तरवेतन , डीपीई का अंतर वेतन आदि से अगवत कराया और उनसे इस सम्बंध में पहल करने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी जिलों से बकाया भुगतान हेतु मांग पत्र की मांग फरवरी माह में ही कि थी और जिला द्वारा मांग भी उपलब्ध करवा दिया गया है परंतु राज्य द्वारा राशि जिला को नहीं भेजे जाने के कारण अब तक उक्त सभी भुगतान लंबित है । माननीय उपमुख्यमंत्री महोदया द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि वो इस सम्बंध में शिक्षा मंत्री से बात करेंगी ।प्रतिनिमण्डल में जिला महासचिव रविन्द्र कुमार सिंह ,जिला प्रवक्ता दीपक कुमार बरनवाल , अनुमंडल अध्यक्ष बेतिया रामप्रवेश गुप्ता शामिल रहे।