इनरवा साबिर अली/ संवाददाता:
भूमि विवाद के निबटारे को लेकर इनरवा थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार व सीओ कुमार राजीव रंजन की उपस्थिति में जमीन विवाद से संबंधित कई मामले जनता दरबार में निबटारे के लिए लाए गए थे ग्रामीणों के पंचों के उपस्थिति में भू दस्तावेजों की सघन जांच के
पश्चात दोनों पक्षों की सहमति से कई मामले का निष्पादन किया गया शिव कुमार राजीव रंजन ने बताया कि जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले का सामाजिक स्तर पर हो रही समाधान के कारण जमीन के विवाद में काफी कमी आई है लोगों को अनावश्यक कोर्ट कचहरी के चक्कर से निजात मिला है