इनरवा संवाददाता /साबिर अली
तीन दिनों के अंदर सीमावर्ती इनरवा बाजार में किये गये अतिक्रमण को हटा लें नहीं तो प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाते हुए हर्जाना भी वसूल करेगा। यह बातें एसडीएम धनंजय कुमार ने इनरवा थाना परिसर में दुकानदारों के साथ बैठक करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि इंडो नेपाल बॉर्डर के तहत इनरवा में बन रहे सड़क में अतिक्रमण बाधा पहुंच रहा है। अगस्त 2021 में ही अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया गया था कि अविलंब अतिक्रमण हटा लें ।लेकिन अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाये। ऐसे में आप सभी अपना अपना अतिक्रमण तीन दिन के अंदर खाली कर दें। क्योंकि इंडो नेपाल बॉर्डर एक अति महत्वपूर्ण योजना है ।अतिक्रमण के चलते सड़क नहीं बन पा रहा है। जिला प्रशासन की भी इनरवा में हुये अतिक्रमण पर कड़ी निगाह है। एसडीएम के द्वारा जो अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की बात की गई उस पर सभी दुकानदारों ने अपनी सहमति जतायी। और समय रहते अतिक्रमण खाली करने का आश्वासन भी दिया ।
बैठक के बाद एसडीएम धनंजय कुमार, डीसीएलआर कुमार प्रशांत , इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव,पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रितेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता राजेश श्रीवास्तव , बीडीओ पंकज कुमार,सीओ कुमार राजीव रंजन, इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर अंशुल मिश्रा, प्रोजेक्ट इंचार्ज कमल कुमार, गौरव सिंह, लक्ष्मी चौधरी आदि ने इनरवा बाजार में घूम कर सड़क निर्माण के जगह पर किये गये अतिक्रमण का जायजा लिया और दुकानदारों को हटाने को ले आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर मुखिया रामदेव भगत,उप मुखिया आनंद मिश्रा, जनार्दन कुशवाहा हरिनारायण कुशवाहा, राजेश भगत, औरंजेब खां, सहित काफी संख्या में दुकानदारों व ग्रामीण मौजूद रहे।