इनरवा संवाददाता /साबिर अली
मत्स्य पालकों के लिए एक सुनहरा अवसर इसका लाभ अंतिम मत्स्य पालक के पास पहुंचे इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है। उक्त बातें गणेश राम ,जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर के एलडीएम ऑफिस में केसीसी मेगा कैंप के दौरान मौके पर उपस्थित बैंक प्रबंधकों व विभागीय पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कही। आगे उन्होंने कि यह मत्स्य पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की महत्वकांक्षी योजना है जिसमें पर्याप्त संख्या में मत्स्य कृषक मेगा के सी सी कैंप में नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे योजनाओं संचालन करने में कठिनाई हो रही है। आगे श्री राम ने बताया कि बहुत से आवेदन ऐसे भी आ रहे हैं जिसमें कागजात अधूरे हैं उनके लिए उनके लिए सुनहरा अवसर है कि वह एलपीसी, अद्यतन, स्व अभिप्रमाणित कागजात लेकर कार्यालय में जमा करें ताकि इसका लाभ वास्तविक कृषकों के पास पहुंच सके। इसके लिए विभाग वैसे कृषकों को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर है। इस मौके पर एलडीएम ,जिला पशुपालन पदाधिकारी इंदर कुमार,जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं सभी बैंकों के समन्वयक एवं आदि उपस्थित रहे।