बेत्तिया पश्चिमी चंपारण जिले के बच्चे और बच्चियों ने मार्शल आर्ट पर योग्यता में कमाल का प्रदर्शन दिखाया और अपने चंपारण का नाम रोशन किया
इनरवा संवाददाता /साबिर अली
बेतिया पश्चिमी चंपारण जिले के बच्चे और बच्चियों ने मत सोगी दो मार्शल आर्ट की कला को दिखाने के लिए विगत 31 दिसंबर 1 जनवरी 2 जनवरी तीन दिवसीय कार्यक्रम में महाराष्ट्र जिले में हो रही 16 वी नेशनल चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट किया और अपना परचम लहराया जिसमें पश्चिम चंपारण जिले के 14 बेटियों में 10 ने गोल्ड मेडल जीते धन्यवाद