संवाददाता: साबिर अली
पूर्व विधायक प्रत्याशी सह समाजसेवी तमन्ना खातून ने सीएचसी मैनाटांड़ पहुंचकर मरीजों से कई आवश्यक पूछताछ कियज। साथ ही मौके पर मौजूद डाॅ व स्वास्थ्य कर्मियों से स्वास्थ्य सुविधा को और सुदृढ़ करने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर होते हैं, ऐसे मे आप सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मरीजों का सेवा निस्वार्थ भावना से करेंगे तो ईश्वर भी खुश होंगे।आप सभी मरीजों की सेवा निस्वार्थ भावना से करें, अस्पताल में आने वाले हर एक मरीज गरीब तबके के होते हैं और गरीबों व मरीजों का सेवा करना सच्चा धर्म होता है।उन्होंने प्रसव कक्ष, ओपीडी कक्ष सहित कक्षों का अवलोकन भी किया। मौके पर हेल्थ मैनेजर विनोद कुमार सिंह,डाॅ अमरेन्द्र कुमार, बीसीएम अनिल कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी व मरीज मौजूद रहे