बेतिया संवाददाता: साबिर अली
एक भी नवजात शिशु छूटे नहीं सुरक्षा के चक्र टूटे नहीं 5 साल से छोटा बच्चा एक भी छूटे नहीं ।उक्त बातें डॉ शंकर रजक, एनआईडी पल्स पोलियो एनआईडी के में कि प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित आशा को संबोधित करते हुए कही । आगे उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता मिशन इंद्रधनुष जो फरवरी अप्रैल में होने वाला है उसका सर्वे अवश्य करें ताकि एक भी बच्चा नहीं छूटे इसे से एक भी बच्चे वंचित ना रहे।इस मौके डॉ अमरीश सिंह, पीएचसी प्रभारी नौतन, w.h.o. मॉनिटर हरीश आदि मौजूद रहे