संवाददाता: साबिर अली कोरोना महामारी की बढती संक्रमण को लेकर मैनाटाड़ पुलिस अंचल के पांचों थाने की पुलिस काफी सजग और सख्त है। रविवार को मैनाटांड़, पुरुषोत्तमपुर, इनरवा, भंगहा तथा मानपुर पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के कई जगहों पर वाहन जांच तथा मास्क जांच अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने बताया कि वाहन जांच के दौरान डिक्की, हेलमेट,ट्रिपल लोडिंग सहित आवश्यक कागजात की जांच की गई।
साथ ही अनियमितता मे पाए गए वाहन चालको से राजस्व का वसूली किया गया, साथ ही मास्क जाँच अभियान चला कर बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसुल किया। वहीं सोशल डिस्टेसिग का पालन करने के साथ ही समाजिक दुरी बनाने एवं मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की नसीहत दी। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में नियमित रूप से वाहन जांच व मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। बिना मास्क के घूमने वालो की खैर नही है।