संवाददाता: साबिर अली
पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक को गृह स्वामी ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं पकड़े गये युवक की जमकर पिटाई भी की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार महुअवा गांव में मनोज पुरी नामक एक व्यक्ति के घर में थाना क्षेत्र के पारसा गांव के ज्याउरहमान चोरी के नियत से घर मे घुस गया। तब तक घर में घुसने की भनक गृह स्वामी को लग गयी। गृह स्वामी मौके पर पहुंच चोर को पकड़ लिया तथा इसकी सूचना पुरुषोत्तमपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने चोर को थाना लायी।पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि धराये चोर से आवश्यक पूछताछ करने के बाद कांड दर्ज कर बेतिया जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।