संवाददाता : साबिर अली
मानपुर पुलिस ने मारपीट व एससी एसटी एक्ट के नामजद अभियुक्त सहनौला निवासी फरियाद मियां और जावेद मियां के गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में इशतेहार चिपकाया है ।थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि दोनों अभियुक्त फरार चल रहे हैं। ऐसे में न्यायालय से दोनों के विरुद्ध इश्तेहार की अर्जी लेकर इश्तेहार चिपकाया गया है। अगर ससमय दोनों अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में उनके चल और अचल संपत्ति की भी कुर्की की जायेगी।