संवाददाता: साबिर अली
अवैध सेमर की लकड़ी की कटाई कर ले जा रहे टायर गाड़ी को पुलिस ने बुधवार की सुबह बलुआ गाँव से जप्त किया है। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि ग्रामीणों के सूचना के आधार पर सीओ अमित कुमार के आदेश से गौनाहा थाना ने सेमर की लकड़ी समेत टायर गाड़ी को जप्त किया हैं। जबकि हम सारे लोग जानते हैं की पेड़ से ऑक्सीजन मिलता है और बहुत सारे फायदे हैं पेड़ लगाने से यह सारे फायदे जाने के बावजूद भी लोग अपनी गलती से बाज नहीं आ रहे है जिसकी वजह से पुलिस अपना सख्ती दिखा रही है ताकि लोग इस गलत से रुक जाए और पेड़ काटने वाले नहीं बल्कि पेड़ लगाने वाले बन जाए अमोलवा गाँव निवासी गाड़ीवान शिव शंकर महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि पंचायत चुनाव को लेकर गवई राजनीति हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सेमर की लकड़ी को लकड़ी के मालिक द्वारा ठीकेदार के हाथों बेच दी गई थी। शेष बचे लकड़ी को टायर गाड़ी से ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। आगे करवाई जा रही है