संवाददाता: साबिर अली
लौरिया थानाक्षेत्र के गोनौली गांव के पश्चिमी संरेह में सड़क के किनारे एक कदम के पेड़ पर बिजली गिरी जिससे पेड़ में आग लग गया। उसके बाद लोगों ने काफी भागदौड़ किया जिसके वजह से अफरा-तफरी मच गई लोगों के अंदर काफी देर तक खौफ रहा हालांकि जानमाल की क्षति नहीं हुई है लेकिन कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया था।
ग्रामीण का कहना था की आवाज के साथ पेड़ पर बिजली गिरी जिससे पेड़ धु धु कर जलने लगा।
वहीं आसपास के लोग काफी समय तक अपने घरों में दुबके रहे