संवाददाता: साबिर अली
बेतिया में शनिवार को बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर में बोलेरो चालक की मौत हो गई। हादसा बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के जिनवालिया के पास हुई। हादसे में बोलेरो चालक की मौत हो गई। जबकि बोलेरो पर सवार लगभग सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है। घायल राजेश शाह की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
वहीं इस हादसे में 5 बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया, बोलेरो नरकटियागंज के हरदिया देवराज से मोतिहारी के तुरकौलिया गांव में बरात गया था। वापस लौटने के क्रम सिरसिया ओपी थाना क्षेत्र के जीनबलिया चौक पर ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। इसमे बोलेरो के ड्राइवर की मौत हो गई और 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद बच्चों के परिजनों घटनास्थल पर पहुंच घायल सभी व्यक्तियों को बेतिया जीएमसीएच इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बोलेरो चालक को मृत घोषित कर दिया और घायल राजेश शाह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
घायलों में रिंकी कुमारी उम्र 13 वर्ष, पिंकी कुमारी उम्र 11 वर्ष, प्रियंका कुमारी उम्र 9 वर्ष, शिवानी कुमारी 7 उम्र वर्ष, और देव कुमार उम्र 8 वर्ष शामिल हैं। सभी का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि- गंभीर चोट आने से नागेंद्र शर्मा की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। वहीं सभी बच्चों को गंभीर चोट आई है।