संवाददाता: साबिर अली
बेतिया के हजारी टोला वार्ड नंबर 2 में जमीनी संबंधी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में दो लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में हजारी टोला वार्ड नंबर 2 निवासी इब्राहिम मियां ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर मेरी बेटी मुबीना खातून व रुबीना खातून पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया गया।
घायल करने वाला व्यक्ति हजारी टोला निवासी बशीर आलम के पुत्र साहिब आलम व शकील आलम, शकील आलम के बहनोई इकराम आलम ने मिलकर मेरी बेटी के ऊपर जानलेवा हमला किया। पड़िता का कहना है कि मेरे घर के आगे वाले द्वार की जमीन को बशीर आलम के बेटे जबरदस्ती कब्ज करना चाह रहे थे। जिसका हम लोगों ने विरोध किया। विरोध करने पर बशीर आलम के परिवार वालों ने हम लोगों पर बंदूक के कुंदा से हम दोनों बहनों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। साथ ही उन्होंने हमे बाल खींच कर मारा और कपड़ा भी फाड़ दिया। वह हमेशा ऐसा झगड़ा झंझट करते रहते हैं।
इधर घटना होते ही आसपास के पड़ोसियों ने घायलों को आनन-फानन में जीएमसीएस लाया। जहां उनका इलाज चल रहा। घायल पीड़िता का कहना है कि इस घटना के संबंध में नगर थाने में एफ आई आर होगी।