संवाददाता: साबिर अली
बेतिया में सोमवार को बाइक के आमने सामने जोरदार टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को जीएमसीएच में इलाज के बाद डाक्टर ने पटना रेफर कर दिया। दोनों घायलों का स्थिति चिंताजनक बना हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें की बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती चौक पर सोमवार सुबह 11 बजे दो बाइक के आमने-सामने जोरदार टक्कर हुआ। टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतना तेज था की आवाज सुन कर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जहां दो घायलों को ग्रामीण के मदद से बेतिया जीएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति चिंताजनक देख पटना रेफर कर दिया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पत्नी से मिलने जा रहें थे मनोज, रास्ते में होगी टक्कर पटना रेफर
मनोज ठाकुर अपने घर ननकार गांव से पत्नी से मिलने अपने ससुराल मझौलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव जा रहें थे। इसी दौरान नानोसती चौक पर दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। मनोज के सर पर काफी गंभीर चोट लगी हुई है। जिससे मनोज की स्थिति चिंताजनक बना हुआ है। मनोज को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। मनोज अपने गांव योगापट्टी थाना क्षेत्र के नानकार में सैलून का दोकान चलाता है।
बहनोई को गाड़ी पकड़ा कर घर लौट रहे साले की बाइक की टक्कर
इधर, नरेश यादव का भी स्थिति चिंताजनक बना हुआ है। नरेश यादव अपने घर घटवालिया से बाइक से अपने बहनोई को नानोसती चौक पर छोड़ने आया था। छोड़कर नरेश यादव जैसे ही घर के लिए चला तो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें नरेश यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। नरेश के चेहरे पर काफी गंभीर चोट लगी हुई है। डॉक्टर ने नरेश को भी पटना रेफर कर दिया है।