संवाददाता: साबिर अली
बेतिया के चनपटिया थानेदार पर फरियादी की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है। पीड़ित चनपटिया थाना के चीनी मिल गेट निवासी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह है। जख्मी हालत में परिजनों ने प्रमोद को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया है। इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि प्रमोद को सिर पर गहरी चोट लगी है। हालांकि वह किसी खतरे से बाहर है।
प्रमोद पेशे से अमीन हैं। उन्होंने बताया कि चनपटिया चीनी मिल गेट निवासी हेमंत कुमार भादरू व अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की व 1 लाख रंगदारी मांगी। थाने व एसपी को आवेदन दिया, लेकिन आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की गई। तब कोर्ट में परिवाद दायर किया। कोर्ट ने थाने को एफआईआर दर्ज करने को भेजा।
इसके बाद शनिवार की शाम एएसआई अमन कुमार के नंबर से कॉल कर थानाध्यक्ष ने बुलाया। जब थाना पहुंचे तो सभी आरोपी बैठे थे। थानेदार कोर्ट परिवाद पर काफी खफा हो गए व केस नहीं करने की बात कही। लेकिन पीड़ित अड़े रहे। तब थानेदार आगबबूला हो गए। पुलिसकर्मी उन्हें एक कमरे में ले गए जहां थानेदार ने उनकी पिटाई कर दी।
मामले में चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। प्रमोद सिंह को उसी संबंध में पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। मारपीट का आरोप गलत है।