संवाददाता साबिर अली
बगहा-गोरखपुर रेल खंड पर कैलाश नगर गांव के समीप रविवार रात एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हालांकि लोगों ने शव को सोमवार सुबह देखा। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दिया।
शव रेलवे रेंज के बाहर था, जिसके वजह से जीआरपी को स्थानीय थाना को सूचना करना पड़ा। स्थानीय थाना पटखौली ओपी कि पुलिस पहुंचकर मौके से शव को बरामद कर लिया। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया।
महिला के शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि महिला किसी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती थी। पटखौली थाना प्रभारी लालबाबू यादव ने बताया कि शव की पहचीन नहीं हो पाई है। महिला की कैसे मौत हुई ये भी कहना अभी मुश्किल है। कहीं से आते वक्त ट्रेन के चपेट में आई थी। पहचान के लिए सभी थाने में सूचना दे दी गई है। ताकि कहीं से किसी की मिसिंग की सूचना हो तो उससे महिला की पहचान कराई जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।