संवाददाता: साबिर अली
बगहा एसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित एक ज्वलरी शॉप से दो ठगों ने लगभग 7 लाख रुपए के जेवर ठग लिए। एक ठग पुलिस की वर्दी में था। जिस बाइक से आए थे, उसपर पुलिस का लोगो लगा था। घटना सोमवार की शाम करीब चार बजे की है।
बगहा एसपी ऑफिस के ठीक सामने स्थित शालिनी ज्वेलर्स में करीब चार बजे एक बाइक पर सवार दो लोग ज्वेलरी खरीदने आए। इनमें एक पुलिस की वर्दी में था। दुकानदार से खरीदने की बात कर गहने देखने लगे। इस दौरान वर्दीधारी के द्वारा दुकानदार से गहने लेकर थाना चलने की बात कही गई। ऐसे में दुकानदार शेषनाथ सोनी व दिलीप कुमार सोनी घबरा गए और दुकान के गहनों को समेट एक बक्से में रख थाना जाने की तैयारी में जुट गए। इसका फायदा उठाकर दोनों गहने भरे बक्से को लेकर फरार हो गए।
इसके बाद दुकानदार शेषनाथ सोनी व दिलीप सोनी के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पठखौली ओपी को दी गई। दूकानदार शेषनाथ सोनी ने बताया कि बक्से में करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने के आभूषण थे, जिसकी कीमत लगभग सात लाख है। उन्होंने बताया कि बक्से में एक सोने की चेन, कान की बाली, मंगलसूत्र आदि आभूषण थे।
दुकानदार की सूचना पर पटखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद व पुलिस इस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। वहीं एसपी किरण जाधव व एसडीपीओ कैलाश प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।