संवाददाता: साबिर अली
पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के चन्द्रहा रुपवलिया पंचायत के मनरेगा योजना के तहत सडक में मिट्टी करण कार्य सोमवार से शुरु किया गया।कोरोना महामारी के समय से ही मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा था। जिससे उनके घरों में रोटी की लाले पड़ने लगी थी। लेकिन अब मनरेगा योजना के तहत रोजगार मिलने से मजदूरों मे काफी हर्ष है। प्रखंड के चन्द्रहा रुपवलिया पंचायत के वार्ड नं 3 भठहिया वृत में दो किमी मनरेगा योजना के तहत सडक में मीट्टी करण कार्य की शुभारंभ पंचायत के मुखिया संध्या देवी प्रतिनिधि नंदलाल प्रसाद व पंचायत समिति सदस्य सर्वजीत पटेल ने संयुक्त रुप से कुदाल चला कर योजना की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि उक्त सडक बरसात के दिनों में बंद हो जाता था तथा आवागमन की हमेशा परेशानी रहती थी। मुखिया प्रतिनिधि व बीडीसी ने बताया कि उक्त सड़क में मिट्टी करण कार्य हो जाने से योगापट्टी, लौरिया समेत बगहा एक प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। नियमित व सुचारु रूप से आवागमन बहाल हो जायेगा। उन्होंने बताया कि योगापट्टी प्रखंड के चन्दौल , बरवा, लौरिया प्रखंड के बरवा शेख व बगहा एक प्रखंड के चन्द्रहा रुपवलिया पंचायत के साथ ही इंगलिसिया पंचायत के जैनी टोला, पिपरा भठहिया समेत दर्जनों गांवों के लोग उक्त सडक से आवागमन शुरु करेंगे।