संवाददाता: साबिर अली
बेतिया पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया। होली में शराब खपाने की तैयारी थी। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर 25 पेटी 8 पीएम, रॉयल स्टैग 775 एमएल की 12 बोतल जब्त कर ली। उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब लाई गई थी।
बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के दियारा से नदी के रास्ते होली में खपाने की तैयार थी। शराब को नौतन थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में रखा गया था। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब सहित दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, नौतन थानाध्यक्ष खालीद अख्तर ने बताया कि गुरुवार की देर रात सूचना मिली थी। होली में खपाने के लिए यूपी से लाकर भारी मात्रा में शराब रखी गई है। इसके बाद टीम गठित कर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में छापेमारी की। इसमें सत्येंद्र यादव के घर के पिछे छिपाकर रखी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब की कीमत 10 लाख के आसपास है।
वहीं दो शराब तस्कर को भी मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान सत्येंद्र यादव और सरोज मांझी के रूप में की गई। दोनों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।