संवाददाता: साबिर अली
पुलिस की कार्यवाही में दस लीटर चुलाई गई देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार किया गया है । घटना भैरोगंज थानाक्षेत्र के तोनवा गाँव की है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को गुप्त सूचना के तहत उपरोक्त कार्यवाही की गई है ।
मामले की पुष्टि करते हुए भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबु कुमार ने बताया के कारोबारी थानाक्षेत्र के तोनवा ग्राम निवासी अशोक पड़ित पिता रामधनी पड़ित है । सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही की गई,जिसमे उसके घर से 10 लीटर देशी चुलाई गई शराब बरामद हुई है । गिरफ्त में आये कारोबारी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एंव उत्पाद संसोधन अधिनियम के तहत कांड अंकित करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।