संवाददाता: साबिर अली
बिहार गृह रक्षा वाहिनी जिला कमेटी बगहा के द्वारा बगहा अनुमंडल परिसर के पास डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष जितेंद्र गिरी ने बताया कि खगड़िया जिला के जज राजकुमार के द्वारा अपने आवास पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह को इतना मारा गया कि उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई ।वीरेंद्र कुमार सिंह के इंसाफ के लिए हम सभी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। अध्यक्ष जितेंद्र गिरी व उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि जज को अविलंब बर्खास्त कर धारा 302 के तहत जेल भेजा जाए। साथ ही कुर्सी पर बैठने वाले ऐसे न्याय देने वाले जज को कड़ी से कड़ी सजा देते हुए। वीरेंद्र कुमार सिंह के परिवार को अविलंब सरकारी नौकरी और मुआवजा राशि प्रदान किया जाए। यह मांग को लेकर बगहा अनुमंडल पदाधिकारी महोदय ज्ञापन भी दिया।