संवाददाता: साबिर अली
65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया बगहा कैम्प के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश की हिफाजत- देश की सुरक्षा थीम पर 08 मार्च को शहीद मुख्य आरक्षी मो.अशरफ के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम वाहिनी के शहीद मुख्य आरक्षी मो .अशरफ की याद मे बनाए गए वाटिका मे उनकी पत्नी गुलशन अख्तर के द्वारा पौधारोपण किया
गया।जिसमे वाहिनी के पंकज डंगवाल कमांडेंट 65वी वाहिनी,उषा डंगवाल संदीक्षा अध्यक्ष 65वी वाहिनी,अरविंद कुमार चौधरी उप कमांडेंट,रामबीर सिंह यादव उप कमांडेंट,अजय कुमार उप कमांडेंट एवं शहीद के अन्य परिवार उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम के तहत वाहिनी मुख्यालय मे ही संदीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे शहीद की पत्नी श्री मति गुलशन अख्तर को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेट किया गया ।