संवाददाता: साबिर अली
पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर स्थित पानी टंकी के एंगल में लटके एक युवक का शव बुधवार को मिला है। शव को देखने के लिए लोगों का भीड़ जुटने लगी। मृत युवक के शरीर पर जैकेट व नाईट पैंट मौजूद है। मृत युवक हठा कठ्ठा व काफी लंबा था। युवक के गले मे जो फंदा है वह बिस्तर का चादर का है, जिससे आत्महत्या की बात बतायी जा रही है।
वही,युवक के पैर व फंदा देखकर प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर आत्महत्या की घटना देने की कोशिश की गयी है। युवक के शरीर पर कहीं पर भी जख्म के निशान नही देखे गए है। वही,रेल पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। घटनास्थल पर रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ अन्य पुलिस बल उपस्थित रहें।रेल इंस्पेक्टर कमल किशोर सिंह ने बताया कि युवक का शव फंदे से लटका मिला था।