संवाददाता: साबिर अली
बेतिया दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है।आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।घटना बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला गांव की है। जहा बुधवार की सुबह दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई,मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।आसपास के लोगों की भीड़ इकठा होने लगी लोगों का कहना है. कि इलाके में शराब का अवैध निर्माण होता है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है।
लोगों ने आशंका जताई है कि दोनों की मौत शराब पीने से ही हुई है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में करा कर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ साफ इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा, वही शराब के नाम पर पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही हैं।बताया जा रहा है कि नौतन थाना छेत्र के खाब टोला लक्ष्मीपुर पुर में मंगलवार की शाम को लोग देशी चुलाई शराब पिए थे जिसके बाद देर रात अचानक तबीयत खराब हो गया और परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां दो लोगों की मौत हो गई हालांकि परिजन भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।
देर रात मे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया
लोगों ने यह भी चर्चा कर रहे हैं कि पुलिस इतनी रात को पोस्टमार्टम क्यों कराया है आखिर मामला जहरीली शराब का ही है। बता दें की पिछले साल 4 नवंबर को नौतन थाना क्षेत्र के नौतन तेल्हुआ गांव में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी वही दो लोगों की आंख की रोशनी भी चली गई जिसके बाद डीआईजी ने तत्कालीन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा सहीत दो चौकीदार को निलंबित कर दिए थे। वहीं कई पुलिस पदाधिकारी पर शराब बेचने के आरोप भी लगे थे। नौतन थाने में 4 माह के अंदर यह दूसरी घटना है जहां जहरीली शराब पीने से दुसरी बार 2 लोगों की मौत हो गई है।
वही इस संबंध में चम्पारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया कि अभी सूचना मिला है इसकी जांच किया जा रहा है खुद उन्होंने बताया कि अभी बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से बात हुआ है। अगर शराब पिने से मौत हुआ,तो बहुत ही सीरियस मामला माना जाएगा, इतनी कढ़ाई होने के बावजूद अगर इस तरह की घटना होती है तो यह जांच का विषय है।