मोतिहारी _प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में मोतिहारी को "मुंबई बनाने" के दिए गए बयान पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अब "चीनी मिल" की बात पुरानी हो चुकी है, इसलिए नया सपना बेचकर फिर से जनता से वोट मांगे जा रहे हैं।प्रशांत किशोर शुक्रवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के अरेराज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा मोतिहारी मुंबई बनेगा, इसी ख्वाब में जीते रहिए और अगले 20 साल तक उन्हें वोट देते रहिए।' उन्होंने पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि मोतिहारी की सेंट्रल यूनिवर्सिटी का जिक्र एक बार भी नहीं किया गया, जबकि यह विश्वविद्यालय वर्षों से किराये के मकान में चल रहा है। पीके ने कहा 'अगर यकीन नहीं हो तो गुजरात जाइए। गुजरात और मोतिहारी की सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक साथ बनी थीं, लेकिन आज देखिए दोनों की हालत में कितना फर्क है। प्रशांत किशोर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को घेरते हुए कहा कि उनके भाई संजय जायसवाल उन्हें बचाने में लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिलीप जायसवाल द्वारा प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज योजना में भारी गड़बड़ी हुई है और इस मामले की जांच जरूर होगी। सभा के दौरान पीके ने बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि" राज्य की पुलिस भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की सुरक्षा और वसूली में लगी है। ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? उन्होंने यह भी आशंका जताई कि "आने वाले दो महीनों में बिहार में अपराध की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। अपने संबोधन के अंत में प्रशांत किशोर ने जनता से तथ्यों पर आधारित राजनीति को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि "अब वक्त आ गया है कि लोग भाषणों और वादों से ऊपर उठकर सच्चाई और काम को देखें।
पीएम के 'मोतिहारी-मुंबई' बयान पर पीके का पलटवार,कहा-अब चीनी मिल पुरानी हो गई, नया सपना दिखा कर मांग रहे वोट//THE ROYAL NEWS
रविवार, जुलाई 20, 2025
अन्य ऐप में शेयर करें