संवाददाता: साबिर अल्ली
लोकतंत्र व रोजी-रोटी पर हमले के खिलाफ संघर्ष के लिए के भाकपा-माले को मजबूत करने के आह्वान के साथ 25 से 27 मार्च तक गया में पार्टी का 11वां बिहार राज्य सम्मेलन आयोजित है। इसके लिए पश्चिम चंपारण से प्रतिनिधियों के चयन के लिए मतदान 12 मार्च को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक स्थानीय भाकपा माले कार्यालय में सम्पन्न हुआ। 4 बजे संध्या के बाद मतगणना कर, चुने गए 18 प्रतिनिधियों की घोषणा राज्य कमिटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रभु यादव ने किया। इस चुनाव में पार्टी के जिला निर्वाचकमंडल (जिसमें पार्टी की जिला कमिटी, सभी प्रखंड व लोकल कमिटीयों के सदस्य व सभी ब्रांचों के सचिव शामिल हैं) के 102 नेता-कार्यकर्ता गुप्त मतदान कर राज्य सम्मेलन का प्रतिनिधि का चुनाव हुआ। प्रतिनिधि के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की कुल संख्या 26 थीं जिसमें से 18 को चुनाव करना था।
अंत में मतगणना के पश्चात सुनील राव, गनेश महतों, अच्छे लाल राम, संजय राम, इन्द्र देव कुशवाहा, लालजी यादव सुरेन्द्र चौधरी समेत 18 प्रतिनिधि चुनें गये।इस मौके पर केंद्रीय कमेटी सदस्य सह सिकटा विधायक कामरेड वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अभी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने से यह साफ संकेत है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार और उत्तर प्रदेश में मजबूत विपक्ष दिया है जिससे सरकार की काम कार्यों पर ध्यान देगी और हर जनता की समस्या को सदन में विपक्ष की भूमिका निभाकर गोलबंद करेगी। सुनील कुमार राव ने बताया की राज्य में हर समस्या और हर बिंदु पर 3 साल के लिए कामकाज का दिशा तय की जायेगी। गांव से लेकर शहरों तक की रणनीति बनाएगी जिससे आम आवाम की हर समस्या पर चर्चा की जाएगी, रोजी- रोटी से लेकर पंचायत में भ्रष्टाचार और गांव की जल- नल की समस्या पर भी चर्चा होगी।