संवाददाता: साबिर अली
बेतिया में 5वीं क्लास के स्टूडेंट को पीटने वाले टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्र की चमड़ी उधेड़ने वाले आरोपी टीचर को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है। बता दें, शुक्रवार को बेतिया के चनपटिया प्रखंड के लालगढ़ गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार राय ने 5वीं के छात्र को बेरहमी से पिटाई की थी। छात्र की पिटाई की सूचना पर उसके परिजनों ने विद्यालय पहुंच जमकर हंगामा किया। इसके बाद सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना लाई, लेकिन देर शाम पुलिस ने आरोपी शिक्षक को छोड़ दिया था।
बिहार में टीचर ने स्टूडेंट की चमड़ी उधेड़ी
इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगा। पुलिस ने पीड़ित छात्र द्वारा आवेदन नहीं मिलने पर शिक्षक को छोड़ने की बात कही। पीड़ित छात्र की मां रम्भा देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था। कहा था, 'पुलिस ने शिक्षक से पैसा लेकर उसे छोड़ दिया है। शिक्षक ने मेरे बेटे को बेरहमी से पिटाई किया है। मुझे न्याय चाहिए, पुलिस पर मुझे भरोसा नहीं है। जीएमसीएच हॉस्पिटल में मेरे बेटे का इलाज चल रहा।'
घटना के दिन स्कूल के बाहर हंगामा करते ग्रामीण।
घटना के दिन स्कूल के बाहर हंगामा करते ग्रामीण।
स्टूडेंट की पिटाई मामले में पुलिस का चौंकाने वाला बयान
ने शिक्षक द्वारा 5वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई की खबर प्रमुखता से उठाया तो मुफस्सिल थाना पुलिस ने पीड़ित छात्र का फर्द बयान लेकर मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपी शिक्षक को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, सदर DSP मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।