संवाददाता: साबिर अली
आजादी के अमृत मोहत्वस का 21 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा मंगलपुर में सप्ताह भर चल रहे 6 मार्च से लेकर 13 मार्च तक देश की हिफाजत देश की सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किए गए । सप्ताह भर तक चलने वाले इस आयोजन को प्रतिदिन कई तरह के कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है । इस कार्यक्रम मे अधिकारी, जवान, सशस्त्र सीमा बल के वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, एन जी ओ, सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं ने एक साथ मिलकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से कार्यान्वयन किया। बतादें देश की सुरक्षा,हिफाजत नाम से इस कार्यक्रम के तहत सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को कैम्प का भ्रमण कराया गया और इस दौरान बच्चों को पारंपरिक व आधुनिक हथियारों ट्रांजेक्टरी वाले हथियार व गोला बारूद की प्रदर्शनी कराई गई । इस क्रम में बच्चों को हेल्थ के टिप्स चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दिए गए । बतातें चलें कि कार्यवाहक कमांडेंट उमाशंकर नसाना ने छात्र छात्राओं को फ़ौज में सेवा देने के लिए प्रेरित किया । महिलाओं व बालिकाओं के आत्मसम्मान व आत्म रक्षा के संदेश देने वाले कई कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जागरूक करने की कोशिश की गई । इस मौके पर राजकीय उत्क्रमित विद्यालय मंगलपुर,सनराइज स्कूल,सनफ्लावर विद्यालय आदि स्कूलों के छात्र छात्राएं व अविभावक शामिल हुए ।