संवाददाता: साबिर अली
वाल्मीकिनगर वन प्रमण्डल 2 के अंतर्गत भेरियारी जंगल मे बेंत बंडल के साथ एक अपराधी वनकर्मियों के हत्थे चढ़ा है । रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि इंडो नेपाल सीमावर्ती भेरियारी जंगल कक्ष संख्या एम 21 में एक वन अपराधी को बेंत बंडल के साथ गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जंगल मे बेंत को काटकर बंडल बना नेपाल ले जाने की फिराक में है । गश्ती कर रहे वनरक्षियों ने उक्त स्थल का घेराबंदी कर वन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से 3 बंडल बेंत बरामद किया गया है । उक्त अपराधी की पहचान चकदहवा निवासी पारस बिन के रूप में हुई है ।