संवाददाता: साबिर अली
बगहा पुलिस जिला मे शराब करोबारियो पर नकेल कसने व होली मे शराब कारोबारियो के मंसूबे को फेल करने के लिये बगहा सहित पूरे अनुमंडलीय क्षेत्रों में धंधेबाजों के विरुद्ध पदाधिकारी सर्च अभियान चला रहे हैं । बतादें की सर्च अभियान एसडीएम, उत्पाद अधीक्षक, एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं ।
ड्रोन कैमरे से शुरू हुई शराब व शराबियो की छानबीन
बतातें चलें कि होली के अवसर पर शराब धंधेबाजों के देसी शराब निर्माण के मंसूबों को ध्वस्त करने को लेकर बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा ,एसडीपीओ सत्यनारायण राम व उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे अनुमंडलीय क्षेत्रो में चिन्हित जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । इसमें स्थानीय पुलिस को साथ लेकर शराब धंधेबाज के ठिकाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से शराब की छानबीन की जा रही है । इस गहन तलाशी में सैकड़ों लीटर देशी चुलाई शराब की बरामदगी भी हो रही है । जिसे पदाधिकारियों की देखरेख में विनष्ट कर दिया जा रहा है । इस क्रम में रामनगर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव और गोबर्धना के झुंगहवा टोला गांव सहित सोहरिया में छापेमारी हुई। मधुबनी गांव में पांच बाईक बरामद की गई। जिसमें सैकडों लीटर देशी अर्द्ध निर्मित शराब बरामद की गई। हालांकि सभी शराब गांव के आसपास मौजूद मिले। इसमें संलिप्त धंधेबाज की पहचान नहीं हो सकी। इस संबध में जिला के उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रामनगर और गोबर्द्धना थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाज के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया है। होली को लेकर विशेष अभियान जारी है। जिनके भी घर मे शराब बरामद किया जायेगा उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हे जेल भेजा जायेगा । साथ ही उनकी सम्पति भी जब्त की जायेगी । इस अभियान से शराब कारोबारियो मे हड़कम्प मचा हुआ है ।