संवाददाता: सब्बीर अल्ली
बगहा जिला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक बगहा नगर परिषद स्थित आरती होटल में भाजपा जिलाध्यक्ष सह विधायक राम सिंह की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई। स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में एनडीए समर्थक जदयू प्रत्याशी राजेश राम के पक्ष में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र दूबे ने राजेश राम की जीत के लिए केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को मुद्दा बनाने का सुझाव दिया। गठबंधन के कार्यकर्ताओं से एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए हरसम्भव प्रयास करने पर जोर दिया गया। वहीं बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने राज्य में विकास के जो आयाम गढ़े हैं, उसी को लेकर सभी साथी चुनाव मैदान में जायेंगे। एनडीए समर्थित पार्टी प्रत्याशी राजेश राम की जीत सुनिश्चित है। बाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का सम्मान बढ़ाया है। बिहार के विकास को नई ऊंचाई दी है, जिसके दम पर एनडीए प्रत्याशी की जीत में कोई संदेह नहीं। जदयू जिलाध्यक्ष भीष्म सहनी ने कार्यकर्ताओं से इस चुनाव में दल और एनडीए के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के उम्मीदवार राजेश राम की सफलता के लिए कमर कसकर तैयार हो जाने का आह्वान किया। बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। राजेश राम जी के लंबे अनुभव और एनडीए सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की बदौलत हम सभी इस चुनाव में विजय प्राप्त करेंगे। पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह ने भी कार्यकर्ताओं से नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान एमएलसी राजेश राम ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उनसे पुरजोर समर्थन की अपील की। राम ने कहा कि नीतीश सरकार की ही देन है कि बिहार के गरीब, शोषित, दलित, महादलित, महिलाएं और अति पिछड़े समाज के लोग आज स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि बने हैं। यदि एनडीए सरकार ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव में आरक्षण लागू नहीं किया होता तो यह सम्भव नहीं था। साथ ही, स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को वेतन भत्ता भी नीतीश सरकार ने ही देना शुरू किया। बैठक में जदयू के बेतिया जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, संजय पांडे, अचिन्त्य कुमार लल्ला, भूपेंद्र नाथ तिवारी, रितु जायसवाल, हृदया दुबे, सतीश वर्मा, भूपनारायण यादव, ओमनिधि वत्स, हेमराज पटवारी, सोमेश पांडे, जदयू नेता राकेश सिंह, असलम खां हकी, नन्दकिशोर राम, दयाशंकर सिंह, उमाशंकर पटेल, महेश्वर काजी, सुरेंद्र उरांव, मो0 निज़ामुद्दीन, सुरेंद्र बैठा, जितेंद्र गुप्ता, अनिल कुमार, मुन्ना सिंह, जितेंद कुशवाहा सहित भाजपा-जदयू के तमाम नेताओं ने सम्बोधित किया। बैठक में भाजपा-जदयू के मंडल व प्रखंड अध्यक्षों सहित एनडीए कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही।बैठक का संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता दीपक राही ने किया।धन्यवाद ज्ञापन जदयू जिलाध्यक्ष भीष्म सहनी ने किया।