संवाददाता: साबिर अली
बगहा के रामनगर प्रखंड के गुदगुदी पचांयत के काला कुमभीया गांव में शनिवार की देर रात्रि में अचानक आग लग गई। घर में अचानक लगी आग से घर वाले भागने लगे। आग ने घर में रखी गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गैस सिलेंडर फटने के साथ ही 6 घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग का रूप और विनाशकारी हो गया। लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पंहुची।
ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से और ने घरों को बचाया जा सका।
2 लाख 70 हजार नगद के साथ लगभग 10 लाख की संपत्ति जला
जिस घर से आग लगी उसमें लड़की की शादी के लिए 2 लाख 70 हजार रुपए लड़की के शादी के लिए रखा गया था। इसके साथ ही सभी के घरों में रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया। जिन लोगों के पास शरीर पर जो कपड़े थे मात्र वही बचा हुआ है।
पतोहू का ऑपरेशन कराने गए थे घर वाले
पीड़ितों ने बताया कि पुत्र वधू का ऑपरेशन कराने के लिए डॉक्टर के यहां गए थे। रात को ज्यादातर लोग वहीं रुक गए। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पा रहा है। आग लगने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पीड़ित परिवारों को पता चला।