शहादत साबिर अली
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के निर्णय के आलोक में पश्चिम चम्पारण में सभी दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र UDID (Unique ID) जिला प्रशाशन बना रहा है।जानकारी हो कि UDID कार्ड दिव्यांगजनों के लिए पुरे देश में एकल दस्तावेज के रूप में मान्य है। 1 अप्रैल 2021 के बाद इसी UDID कार्ड के माध्यम से किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी योजना का लाभ इनको मिलेगा।
जिला के सभी दिव्यांगजनों UDID कार्ड निर्गत करने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रखंडो में विशेष शिविर आयोजन करने का आदेश दिया था। जिला में 24 फ़रवरी से 04 मार्च तक रोस्टर निर्धारित कर शिविर का आयोजन किया गया है। अपने ऑफलाइन निर्गत दिव्यान्गता प्रमाण पत्र को UDID कार्ड में बदलने के लिए कुल 6166 दिव्यांगजनों शिविर में उपस्थित हुए, जिनके UDID कार्ड निर्गत करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की गयी। पूर्व में भी 11316 दिव्यांगजनों को UDID कार्ड उपलब्ध कराया जा चूका है।
पश्चिम चम्पारण जिला बिहार में सर्वाधिक UDID कार्ड निर्गत करने वाला जिला बना है। विशेष शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों के दिव्यान्गता प्रमाण पत्र का सत्यापन के लिए सिविल सर्जन एवं सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने सम्बंधित प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्राधिकृत किये गये। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सत्यापित दिव्यान्गता प्रमाण पत्र को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए प्रखण्ड के कार्यपालक सहायको एव डाटा एंट्री ओपरेटर को लगाया गया था। जिला में यह कार्य काफी शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हुआ, जिसमें प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के मार्गदर्शन में पंचायत सेवक, विकासमित्र, कार्यपालक सहायकों एवं डाटा एंट्री ओपरेटर आदि का सराहनीय योगदान रहा।