संवाददाता: साबिर अली
भितिहारवा आश्रम के पास राम जानकी मंदिर की जमीन पर जबरन थीम पार्क निर्माण कराने का मामला गरमा गया है मामले में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गौनाहा प्रखंड लोजपा अध्यक्ष राजकुमार महतो के नेतृत्व में एक प्रति निधिमंडल गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अवर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि जिस जमीन पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है वह राम जानकी मंदिर के नाम से रजिस्टर्ड है जिसका कानून एनओसी जारी नहीं किया जा सकता है लेकिन यहां बिना एनओसी और बिना टेंडर के ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बिना टेंडर के ही पार्क का निर्माण किया जा रहा है बताया कि बीएसटीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता द्वारा भी ध्यान दिया गया है कि निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने किसी को इस का निर्देश दिया है उन्होंने बताया कि निविदा खुलने की तिथि 24 फरवरी निर्धारित थी लेकिन इसके पहले से ही कार्य बिना सिलावट लगाए किया जा रहा है इधर मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार चौहान उपाध्यक्ष दीन दयाल चौहान किशोर चौरसिया उमेश महतो विनोद यादव सचिव मनोज यादव पूर्व मुखिया रामपति देवी अर्जुन राम आदि ने बताया कि मंदिर की जमीन पर बिना कमेटी से सहमति लिए जबरन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है शीघ्र की कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी इस मामले को कमिटी कोर्ट तक ले जाएगी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो गौनाहा जयनारायण गौरव रविंद्र पटेल बैजू कुमार विनय शाह नागेंद्र शर्मा हिमांचल यादव लक्ष्मण सा बृज किशोर महतो सुभाष राम राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे