संवाददाता: साबिर अली
बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। तबीयत खराब होने की वजह से नशीला पदार्थ का सेवन बताया जा रहा है। पूरा मामला बेतिया के मझौलिया थाना का है।
मझौलिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से नशे की हालत में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अयोध्या पासवान, धुरूप पासवान, नसीम मियां, मनीष कुमार, छोटेलाल माझी शामिल है। सभी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया गया जिसमें केवल छोटेलाल माझी का शराब सेवन की पुष्टि हुई।
वहीं, अयोध्या पासवान , धुरूप पासवान ,और नसीब मियां का नशीले पदार्थ का सेवन का पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद तीनों को छोड़ दिया गया। वहीं, छोटेलाल माझी को शराब पिने के आरोप में जेल भेज दिया गेया है। वहीं मनीष कुमार का हालत गंभीर थी जिसे मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों ने बेतिया जीएमसीएच में रेफर कर दिया। यहां मनीष का इलाज जीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है।
वहीं सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। मामला जहरीली शराब से जुड़ा नहीं है। स्विचप गाजा पीने से तबीयत बिगड़ी थी जिसका इलाज जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में चल रहा है।