संवाददाता: साबिर अली
बगहा के बलुही गांव के पास झाड़ी से एक नवजात को बरामद किया गया है। खेत पर जाने के दौरान लोगों को रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों महिलाओं ने बच्चे को उठा कर घर लाया। इसके बाद स्थानीय आशा सह फासलेटर शाहजहां बेगम को सौंप दिया। मामला शुक्रवार की सुबह का है।
गोद लेने के लिए पहुंचे दंपति
आशा बहन ने नवजात को अपने घर लाया। फिर स्नान कराया। नवजात के लिए दूध की भी व्यवस्था की गई। बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे को देखकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे थे। वहीं, खैरवा पंचायत के गुलरिया निवासी हरेश पटेल और उनकी पत्नी नवजात को गोद लेने के लिए पहुंचे। दोनों को पहले से कोई संतान नहीं है। लेकिन, आशा फासलेटर शाहजहां बेगम ने कहा कि उस बच्चे को हम पालेंगे, हम किसी को नहीं देंगे।
स्थानीय लोगों की मांग है कि जो भी नवजात को रखें। उसे माता-पिता का उत्तराधिकार मिलना चाहिए। साथ ही गोद लेने संबंधित सभी आवश्यक कागजात दंपति पूरा करें । स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को पहल कर जरूरमंद एवं निसंतान दम्पत्ति को नवजात को सुपुर्द कर देना चाहिए।