संवाददाता: साबिर अली
बगहा में घर में घुसकर चोरी करना एक शख्स को महंगा पड़ा गया। लोगों ने रंगे हाथ आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद उसे पोल से बांध दिया। फिर जमकर पिटाई की। चोर चीखता रहा। लेकिन, लोग उसे पीटते रहे। मामला चौतरवा थाने के पतिलार गांव का है ।
लोगों ने बनाया वीडियो
चोर की बेहरमी से पिटाई करने के बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, चोर की पिटाई करते हुए कई लोगों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जांच के बाद पता चला कि यह वीडियो बुधवार की रात का है। पतिलार गांव में चोरी आरोप में एक युवक की पिटाई हुई है।
चौतरवा थाने की पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच।
चौतरवा थाने की पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच।
घर के सदस्यों की खुली नींद
पतिलार गांव के ही मदन मिस्त्री के घर चोरी की नियत से कई लोग घुसे थे। चोरी करने के दौरान घर के लोगों की नींद खुल गई। वे शोर मचाने लगे। हंगामा बढ़ता देख घर में घुसे कई चोर भाग गए। जबकि, अजय ठाकुर नाम के युवक को लोगों ने पकड़ लिया। आरोपी हर्नाटांड़ स्थित कला बैरिया का रहने वाला है ।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
वहीं, पूरे मामले पर चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि चोरी के आरोप में बांधकर पिटाई की गई है। हालांकि, बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित मदन मिस्त्री की ओर से आवेदन दिया गया है। फिलहाल आरोपी अजय ठाकुर पुलिस की कस्टडी में है । थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पिटाई करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है।