संवाददाता साबिर अली
बगहा स्टेशन से होकर जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस व बापूधाम सुपर फास्ट ट्रेनों का परिचालन वापस से शुरू हो गया। कोहरे के कारण इन ट्रेनों को सप्ताह में एक-एक दिन बंद करने का निर्णय रेलवे के द्वारा लिया गया था। जिसके बाद सप्ताह में 1 दिन अप और 1 दिन डाउन इन ट्रेनों का परिचालन बंद था। रेल प्रशासन ने रद्द ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू करने का घोषणा की।
ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के साथ ही यात्रियों की सुविधाएं बढ़ जाएंगी। रद्द होने पर यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई थी। इसके साथ ही सहरसा स्पेशल एवं चंपारण सत्याग्रह भी सप्ताह में 1 दिन का परिचालन हो रहा है। वहीं, बापूधाम एक्सप्रेस का भी परिचालन पूर्व की भांति शुरू हो गया है।
गौरतलब हो कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली अप एवं डाउन सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 02557 को प्रत्येक बुधवार को रद्द किया गया था । डाउन में 02558 ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रद्द किया गया था। वहीं, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली अप सत्याग्रह एक्सप्रेस 05273 को प्रत्येक गुरुवार को रद्द किया गया था। इसी प्रकार डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस 05274 को प्रत्येक शुक्रवार को रद्द किया गया था। इन ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के साथ ही याद याद में हो रही घटनाओं से निजात मिला है।