संवाददाता: साबिर अली
बगहा में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के पावर हाइडल के समीप बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया। हथियार का भय दिखाकर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 68 हजार लूट लिया। घटना मंगलवार की देर शाम की है।
फाइनेंस कर्मी सन्नी कुमार यादव ने बताया कि वह मंगलवार को महिला समिति से ऋण के किस्त की वसूली करने वाल्मीकि नगर गया था। वाल्मीकिनगर से महिला समिति के सदस्यों के किस्त का पैसा लेकर बगहा जा रहा था कि हाईड्रल पावर हाउस के समीप रास्ते में बाइक पर सवार दो लोगों ने उसे हथियार दिखाकर लूट लिया।
खोजबीन में जुटी पुलिस
इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। लूट की जैसे ही सूचना पुलिस को लगी पुलिस हरकत में आ गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई। पुलिस के द्वारा चार चक्के और बाइक की लगातार तलाशी की जा रही है।