संवाददाता: साबिर अली
बगहा के हर्नाटांड़ में थारू महोत्सव मेला के दौरान एक शराबी ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। एसडीएम समेत तमाम अफसरों के सामने ही जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में वह अधिकारी की मांग करने लगा। अफसरों से कहा कि 'आज फैसला करना होगा। सिर्फ चार चक्के वालों का काम होता है। हमलोगों का कुछ नहीं होता। इंदिरा आवास भी नहीं मिल पाया है। कोई काम नहीं करता है।' आरोपी की पहचान दर्शन पंडित के तौर पर हुई है।
पुलिस ने गिरफ्तार किया
सोमवार को बगहा के एसडीएम, एएसपी समेत तमाम अधिकारी मेले का दौरा करने आए थे। । इस दौरान ही मेले की भीड़ से एक शख्स आया। इसके बाद अधिकारियों के पास अपने अधिकारों की बात करने लगा। वह शराब के नशे में एसडीएम से प्रधानमंत्री आवास की मांग करने पहुंचा था। पहले लोगों ने उसे सिरफिरा समझा। लेकिन बवाल बढ़ने पर पूरा माजरा समझ में आया। इसके बाद एसडीएम दीपक मिश्रा के निर्देश पर आरोपी दर्शन पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी अफसरों पर आरोप
हंगामे के दौरान लोगों ने शराब के नशे में चूर दर्शन पंडित को वहां से हटाने की कोशिश करते रहे। लेकिन, वह किसी की नहीं सुन रहा था। बार-बार सरकारी अधिकारियों पर आरोप लगा रहा था कि गरीबों की नहीं सुनी जाती है। उनका काम नहीं होता है। भीड़ में किसी ने पूछा कि कहां से शराब मिली है तो उसने गांव का भी नाम बता दिया। कड़ी मशक्कत के बाद वह पुलिसकर्मियों के पकड़ में आया। उसे जबरन उठा कर गाड़ी के पास ले जाया गया। गोद में करके एक पुलिसकर्मी ने उसे गाड़ी में बंद किया।
पूर्व सीएम ने यहीं दिया था बयान
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बगहा के इसी मैदान पर शराब को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि थोड़ी-थोड़ी पीया करो। साथ ही रात में पीने की सलाह भी दी थी। इसके बाद पूर्व सीएम के बयान की काफी आलोचना हुई थी।