संवाददाता साबिर अली
बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई हजारी बस्ती में पंडिताइन किन्नर को कुछ अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया इस संबंध में रानी किन्नर ने बताया कि चार अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और दरवाजा पीटने लगे जब इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने पंडिताइन किन्नर को गोली मार दी शोरगुल होने पर सभी भागने लगे तभी हिम्मत दिखाकर एक अपराधी राहुल कुमार को किन्नरों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया वहीं घायल पंडिताइन किन्नर का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है सूत्रों की माने तो यह सारा खेल किन्नरों के साथ प्रेम प्रसंग करने को लेकर है वही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है