संवाददाता: साबिर अली
बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का छप्पर तोड़कर 55 हजार की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया। दुकानदार बैरिया थाना क्षेत्र के भितहा मठिया निवासी छोटा बाबू ने बैरिया थाना में आवेदन दिया। इस आवेदन में उन्होंने बताया कि भीताहा पंचायत में टोला मठिया मंदिर के समीप मेरा दुकान है।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि मैं प्रत्येक दिन की भाती शुक्रवार शाम अपना दुकान बंद कर घर चले गया। शनिवार सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा कि मेरा दुकान का छप्पर टूटा हुआ था। गोदरेज का लॉक भी टूटा हुआ था। जिसमें रखे पैसा भी गायब थे।
वहीं, दुकान का छप्पर तोड़कर दुकान के अंदर गला में रखे 55 हजार नगद रुपए की चोरी कर ली गई। मैं नॉन बैंकिंग फीनो का शाखा धारक हूं। इससे जुड़ा हुआ हूं पैसा गाला में रखा था। लगभग 10 हजार का किराना सामान और मोबाइल का स्पेयर पार्ट्स भी चोरी हो गया। वहीं इस संबंध में बैरिया थाना अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है.पुलिस मामले की जांच कर रही है।