संवाददाता: साबिर अली
बेतिया में सरकारी जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल में शनिवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। स्कूल प्रशासन की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार शनिवार और सोमवार को छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सरकारी जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल के प्राचार्य मनीष जायसवाल ने बताया कि जीएनएम कोर्स के लिए कुल 40 सीट आवंटित है।
प्रथम चरण की काउंसलिंग में 19 छात्राओं का चयन स्कूल के लिए किया गया है। चयनित छात्राओं का नामांकन दो दिन यानि शनिवार और सोमवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी छात्राओं को सूचना दे दी गई है। नामांकन के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इससे जुड़ी हर गतिविधि की मॉनिटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं।
जीएनएम एवं पारा मेडिकल कोर्स में नामांकन के लिए 8 से 18 फरवरी तक प्रथम चरण की काउंसलिंग हुई थी। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में आयोजित काउंसलिंग के दौरान अधिक संख्या में छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के लिए अपना काउंसलिंग कराया था।