इस समाजिक क्रांति दौर में जुल्म के खिलाफ बोलने के लिए शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है, अपनी हक की बातों को रखने के लिए! इसलिए हमें शिक्षित होना अनिवार्य है, इसी क्रम में जिले की चर्चित सामाजिक संगठन हिंदुस्तान आवाम वाइस एंड आर्गेनाइजेशन द्वारा छात्रवृत्ति योजना तहत चयनित टॉप 10 छात्रों को प्रोत्साहित सहित छात्रवृत्ति के रूप में नि: शुल्क पढ़ाई हेतु सहयोग दसवीं सत्र के संपूर्ण बुक वितरण किया गया।
मौके पर संगठन अध्यक्ष अतिकुर रहमान ने बताया कि संगठन तत्वावधान में शिक्षा प्राप्त करने हेतु टॉप 10 छात्रों को बुनियादी चीजों को सहायता के रूप में प्रदान की जा रही है, चम्पारण में ग्रामीण परिवेश के छात्रों शिक्षा के राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने और शैक्षिक यात्रा को जारी रखने के लिए सहयोग के लिए हमारी संगठन अपनी भूमिका निभाने के लिए हमेशा तैयार रहेगी।
इस मौके पर संगठन अध्यक्ष अतिकुर रहमान, सचिव शाहिद इकबाल, संचार सचिव कौसर आलम, संगठन प्रवक्ता नसीर हुसैन, कोषाध्यक्ष माजीद अली, मोतिहारी इकाई के अध्यक्ष मो० नुरुजम्मां शाहिद, राशिद आलम, करण कुमार, सहित सभी इकाई के अधिकारी सहित सदस्यगण एवं अतिथि के रूप में जिला पार्षद 22 बंजरिया ई० तौसीफुर रहमान, ओजैर अंजुम, अब्बास अली, डॉ० अकील अहमद, तारिक अनवर, ई० हिफजुर्रहमान, आसीम कलीम, अब्दुल रहमान, सहित अन्य अतिथि गण मौजूद थे।