संवाददाता: साबिर अली
मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में 26 फरवरी 2022 को अहले सुबह हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे थे जिसको लेकर पीड़ित परिवार द्वारा थाने में आवेदन देने गए जहां मैनाटांड़ थाना के द्वारा आवेदन नहीं लेने व दुर्व्यवहार कर थाना से भगा देने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को थाना पहुंचकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। यह बता दे कि 26 फरवरी 2022 को रमपुरवा गांव में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर लड़की पक्ष वालों ने लड़का पक्ष के घर जाकर गाली गलौज एवं मारपीट किया था जिसे लेकर लड़का पक्ष के लोग थाना में आवेदन देने पहुंचे जिस पर थानाध्यक्ष के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाना से भगा दिया था। जिसे लेकर लड़का पक्ष के लोग न्याय के लिए तीन दिनों तक थाना का चक्कर लगाते रहे। लेकिन थानाध्यक्ष के साथ एसआई पवन कुमार सिंह ने भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाना से बाहर भगा दिया था जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन दिन बाद थाना का घेराव कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी व प्रदर्शन की तभी आनन-फानन में उनकी प्राथमिकी दर्ज हुई।।