संवाददाता: साबिर अली
बेतिया में गुरुवार को भूमि विवाद में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई। मामला जिले के इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही इनरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पहले कैमुद्दीन मिंया को धारदार हथियार से पैर काटकर गिरा दिया। इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है।
मृतक की पहचान कैमुद्दीन मिंया के रूप में की गई है। वो बरवा परसौनी गांव का ही रहने वाला है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही साधु नाम के व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद था और घर बनवाने के दौरान उसके साथ झड़प भी हुई थी। इसको लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।